Hills Headline||
हल्द्वानी!
रिवर वैली कालोनी के अध्यक्ष कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने आशा कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा भट्ट जी से संपर्क करके रिवर वैली मंदिर प्रांगण में CHO श्रीमती रेनू देऊपा, के नेतृत्व में आशा सुपरवाइजर श्रीमती पुष्पा जोशी, आशा कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा भट्ट और एएनएम श्रीमती रश्मि आर्या की टोली ने एक कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों के आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाए। साथ ही टोली के सदस्यों ने इनके फायदे भी बताए। कैंप के एक दिन पहले रिवर वैली कालोनी और आस पास के कालोनी के लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया गया जिससे बड़ी तादात में लोग कैंप में आए और सरकारी सुवधा का फायदा उठाया।
इस अवसर पर डा. टीएस पोखरिया, गोविंद सिंह रावत, राजेंद्र मेहरा,कुंदन सिंह गड़िया, नरेंद्र सिंह सामंत, गोविंद अधिकारी, पूर्व तहसीलदार, महेंद्र सिंह बिष्ट जी, श्री मंगल सिंह बोरा, जगदीश चंद्र बेलवाल, देव सिंह टाकुली, ग्रीस फुलारा, माधो सिंह रावत, हयात सिंह नेगी, श्री गोविंद सिंह बड़ती, गणेश जोशी, के.एन. पांडे के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बच्चे मौजूद थे।
✅हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/Lf3UqXdmACA9HSoEFVFeGV