https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline||
उत्तराखंड।
देहरादून!!
धामी सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरि चंद सेमवाल को अब शासन में एक बार फिर पंचायती राज विभाग की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई है उनके पास पहले से ही महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, आबकारी, सिंचाई एवं लघु सिंचाई, धर्मस्य, संस्कृत, आयुक्त आबकारी, महानिदेशक संस्कृति, सचिव मानवाधिकार आयोग की ज़िम्मेदारी है अब उन विभागों के साथ साथ उन्हें पंचायतीराज विभाग का प्रभार भी हरि चंद सेमवाल को दिया गया है।
महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, आबकारी, सिंचाई एवं लघु सिंचाई, धर्मस्य, संस्कृत, आयुक्त आबकारी, महानिदेशक संस्कृति, सचिव मानवाधिकार आयोग के साथ साथ अब पंचायतीराज विभाग का प्रभार भी IAS सेमवाल को दिया गया है।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें!
https://chat.whatsapp.com/Lf3UqXdmACA9HSoEFVFeGV