
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline ||

जैंती अल्मोड़ा
भुवन चन्द्र जोशी
जैंती क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुमाल्सो ,खड़िया नौली निवासी पूरन सिंह का मुर्गी फार्म है जिसके द्वारा वे अपनी आजीविका चलाते हैं .
विगत दिनों रात्रि में मुर्गी फार्म की जाली तोड़ कर बाघ घुस गया जिसमे बाघ ने करीब 160 से 180 मुर्गियों को अपने पंजे से मार दिये . बताया जा रहा है कि प्रत्येक मुर्गी का वजन 2-2.50 किलो था . जिसके चलते ग्रामीण पूरन सिंह को काफी नुकसान हुआ है . फार्म मालिक ने
बन विभाग के अधिकारी को
इसकी सूचना दूरभाष के द्वारा दी गयी है और नुकसान हेतु मुआवजे की मांग भी की पोल्ट्री फार्म चलाने वाले पूरन सिंह सहित पुरे क्षेत्र के लोगों में
बाघ के डर का माहौल बना हुआ है . जिसमे पोल्ट्री फार्म स्वामी पूरन सिंह द्वारा शासन प्रसासन से आर्थिक मदद की माग की गई है !




