Hills Headline||
Dream11 Winner Prize:
ड्रीम 11 ने देश के कई युवाओं की किमस्त बदल दी है कोई
फर्श से अर्श तक पहुँचा है ,देश के लोगों लोग ड्रीम 11 पर क्रिकेट टीमें बड़े ही उत्साह से बना रहे हैं महाराष्ट्र के पुणे में पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं। लेकिन इसकी वजह से अब उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ड्रीम-11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे (Somnath Zende) ने टीम बनाई थी। किस्मत ने उनका साथ दिया और वह डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीतने में कामयाब रहे।
बता जा रहा है कि पुणे पुलिस का सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है। ड्रीम-11 पर ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से पुलिसकर्मी की परेशानी बढ़ने वाली है। पुलिस महकमे ने उनकी जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी करेंगे जांच
खबर है कि पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी को सौंपी गयी है। इसमें प्रशासनिक व कानूनी पहलुओं की जांच की जायेगी। पिंपरी-चिंचवड पुलिस के एक अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जांच के आधार पर पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, हर तरफ सोमनाथ झेंडे के करोड़पति बनने की खूब चर्चा हो रही है और मीडिया में भी चर्चा चल रही है।