
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline
हल्द्वानी भाजपा मंडल मंत्री भाजपा लामाचौड़ (हल्द्वानी ) निवर्तमान उप प्रधान रामडी आनसिंह पंकज निगल्टिया ने शुभकमना सन्देश से संबंधित बैनरो के फाड़ने के संबंध में लामाचौड़ चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता पंकज ने प्रेस को जारी पत्र के माध्यम से बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने रंजिशन उनके पोस्टर बैनर फाड़ दिए उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके निवास के पास लगा हुआ बोर्ड भी रविवार रात्रि को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है


पुलिस अधिकारियो से निवेदन किया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियो को रोकने की कृपा करें।




