Hills Headline
हल्द्वानी,नैनीताल
आवारा सांडो का आतंक इतना है कि लोग अब जानवरों को देख कर खुद ही रास्ता बदलना पड़ रह है। इन आवारा जानवरों से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है।
हल्द्वानी में आवारा सांडों से लोगों को अब जल्द राहत मिलेगी, इसको लेकर डीएम वंदना सिंह ने योजना बनाई है। यह योजना नगर निगम के जरिए पूरी की जाएगी, कल आवारा सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, तो वहीं बीते कुछ दिन पहले हल्द्वानी कोतवाली के सामने एक आवारा सांड ने स्कूटी सवार के ऊपर हमला कर दिया था,
ऐसे में डीएम वंदना सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर भर के तमाम आवारा सांडों को चिन्हित किया जाएगा, जिनको वन विभाग की मदद से ट्रेंकुलाइज करके गौशाला भेजा जाएगा, जिसके लिए कुछ उपकरणों की जरूरत है, क्योंकि सांड खतरनाक हो गए हैं, जो आसानी से पकड़ में नहीं आ रहे है। ऐसे में वन विभाग और पशु चिकित्सकों की मदद ली जाएगी और उनको गौशाला में भेजा जाएगा।