
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

अल्मोड़ा
चितई मंदिर से थोड़ा नीचे काली धार मोड़ के पास गंगोलीहाट दिल्ली बस कलवर्ट में चली गई। उक्त सूचना के अनुसार सभी यात्री सही है। किसी को भी कोई चोट की सूचना नहीं आई है। ये घटना सुबह करीब 5-30 बजे की है। ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मोड़ में ब्रेक न आने के कारण बस कलवर्ट उतर गई। बस नंबर UK07PA3236 है। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला है। बस में 20 यात्री मौजूद थे।




