https://youtube.com/@hillsheadline9979
Hills Headline
देहरादून
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मैं एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड के पास सेंट ज्यूड चौक पर सड़क के बीचों – बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था, का संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 283/341 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया,
जिसमें आज दिनांक 08/10/23 को दोनों अभियुक्तों को गौरव कश्यप पुत्र विश्वास कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर देहरादून एवम अब्दुल शमी पुत्र आसिफ हुसैन निवासी तेलपुर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।