UGC ने भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की,आप भी देखिये अपनी यूनिवर्सिटी को !!
Hills Headline||
दिल्ली!!
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के फर्जी यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की है. Ugc ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभागों/ प्रमुख सचिवों और राज्यों को फर्जी संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है.
बता दें कि UGC सचिव, मनीष जोशी ने इन संस्थानों के कुलपतियों को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र में लिखा, “मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि आपका संस्थान फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में आता है, क्योंकि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) या धारा 3 के अर्थ में एक “विश्वविद्यालय” नहीं है, बल्कि इसमें संलग्न है. डिग्री प्रदान करने का व्यवसाय या फर्जी डिग्री प्रदान करके निर्दोष छात्रों को धोखा देने और धोखा देने के लिए इसके नाम के साथ “विश्वविद्यालय” शब्द का उपयोग करना. यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि कई छात्र आपके संस्थान के धोखाधड़ी कृत्य का शिकार बन रहे हैं.”
यहाँ देखिये फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट