देश-विदेशसमाचार

बेटी की शादी के लिये बैंक के लॉकर में रखे थे 18 लाख ,दीमक ने कर दिये चट, बैंक ने जाँच शुरू की!!

Hills Headline


उत्तर प्रदेश ,मुरादाबाद

मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ब्रांच में एक चौंकाने वाला मामला निकलकर आया है. बताया जा रहा है कि बैंक के एक लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गई. मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया. लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि दीमक सभी नोटों को चट कर गई है. इसके बाद शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की. अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
आजतक न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि आशियाना निवासी अलका पाठक ने छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए बीते साल अक्टूबर माह में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में रख दिए थे. इसी बीच, बैंक स्टाफ ने अलका को एग्रीमेंट रिन्यूअल और केवाईसी के लिए बुलाया.
अलका पाठक सोमवार को बैंक पहुंचीं तब उन्होंने लॉकर खोलकर देखा. लेकिन उनके होश उड़ गए. दरअसल, दीमक उनके सारे नोटों को चट कर गई है. इसके बाद पूरे मामले से बैंक को अवगत कराया गया. लॉकर में करीब 18 लाख रुपए नगद और जेवरात रखे थे.
वताया जा रहा है कि अलका पाठक का कहना है कि पिछले साल उनकी बड़ी बेटी की शादी हुई थी, तब उनको मेहमानों की तरफ से लिफाफों में रखे पैसे मिले थे. साथ ही साथ एक छोटे से बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाने से भी कुछ पूंजी जमा हो गई थी. अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए उन्होंने अक्टूबर 2022 को करीब 18 लाख रुपए और कुछ जेवरात एक थैली में रखकर बैंक के लॉकर में जमा कर दिए थे.


नहीं पता था कि लॉकर में नहीं रख सकते पैसे
अकाउंट होल्डर अलका पाठक ने बताया कि उन्हें पहले से यह बात नहीं पता थी. न ही उन्होंने कहीं पढ़ा था कि लॉकर में पैसे नहीं रख सकते हैं. उन्होंने खुद ही लॉकर में जेवर के साथ 18 लाख रुपए रख दिए थे. अब जब सोमवार को उनको केवाईसी करने के लिए बुलाया गया, तब उन्होंने लॉकर खोला तो जमा पूंजी को दीमक खा चुकी थी.

बैंक के ब्रांच मैनेजर का महिला कस्टमर से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी.

उपरोक्त खबर प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आजतक से लिया गया है

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button