
Hills Headline||

भुवन चन्द्र जोशी
यहां आधुनिक ओटी भी अस्तित्व में आएगी जिला अस्पताल के कायाकल्प के लिए वर्ल्ड बैंक ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का काम शुरू हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां आधुनिक ओटी का निर्माण हो रहा है। दिल्ली एम्स की तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है और यहां आधुनिक मशीनरी स्थापित होंगी।
वहीं डिजिटल सीटी स्कैन मशीन भी यहां स्थापित होगी, जिसकी जल्द खरीद होगी। ऐसे में यहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और जिले की छह लाख की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
बता दें कि शौचालयों का होगा निर्माण जिला अस्पताल में हर रोज औसतन 350 से 400 मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। यहां 40 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। सालों पुराने बदहाल शौचालयों के चलते मरीजों और तीमारदारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अब यहां आधुनिक शौचालयों का भी निर्माण होगा, जिसका सीधा लाभ यहां पहुंचने वाले मरीजों को होगा।

अपनी आस पास की खबरों को प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे हमारे hillsheadlines चैनल से जुड़े और वाट्सएप्प करे 8449573757
वेब रिपोर्टर अल्मोड़ा (जैंती)




