

Hills Headline||

उत्तराखंड की लोकगायिका ममता आर्य हर गानों में अपनी खूबसूरत आवाज की जलवे बिखेर रहीं हैं तो वहीं लोक गायक मोहन पाण्डेय भी पीछे नही है
इन दिनों मोहन पाण्डेय भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं
फिलहाल मोहन पाण्डेय व ममता आर्या की आवाज में एक बेहतरीन गाना “प्यारो मोहना” रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है जी हाँ सही समझे यह अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं . इस गाने के गायक व गायिका की बात करें तो इस गाने में खूबसूरत आवाज गाना ममता आर्या और मोहन पाण्डेय ने दी है . यह गाने के बोल हैं प्यारो मोहना , यह गाना कुमाउनी में गाया गया है,यह गाना उत्तरांचल सीरीज यूट्यूब चैनल में आपको सुनने को मिलेगा,ये गाना नंदा स्टूडियो हल्द्वानी में गाया गया है . इस गाने में सटारिंग कुणाल पपोला व साक्षी कार्की ने की है इस गाने में संगीत: सूर्य विश्वकर्मा।(skv saab)ने दिया है . इस गाने में कैमरा मैन धीरज पांडे और शिवम बरगली ने दिया है . इस गाने के एडिटर :बिट्टू व फोटोग्राफी प्रोड्यूसर हरीश चंद्र पपनई हैं
बता दें कि इससे पहले भी मोहन पांडे व ममता की खूबसूरत आवाज में ‘चौमासी बाट चिफौला” गाना भी रिलीज हुआ था जो अब तक लाखों लोगों का पसन्द बन चुका है
आप भी दुनिया ममता आर्या व मोहन पाण्डेय का नया गाना




