रोजगारसमाचार

Job Update:- 10वीं पास युवाओं के लिये सुनहरा अवसर, रेलवे में बंपर पदों पर वेकेंसी निकली ,बिना परीक्षा के होगा चयन!

Hills Headline


Jobupdate

10वीं पास युवाओं के लिये बेहतरीन अवसर है दरसअल
ईस्टर्न रेलवे में 3115 पदों पर वेकेंसी निकली है। इस भर्ती अभियान के तहत फीटर, वेल्डर, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्तियां की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।


आइये इस भर्ती संबंधित संछिप्त जानकारी जानते हैं !

अंतिम तिथि

अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन सीधे 10वीं के नंबरों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा यानी उन्हें कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है। आयु की गणना 22 अक्टूबर 2023 के आधार पर की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट मिलेगी। मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

रेलवे में निकली भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटindianrailways.gov.inपर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज कर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भरें।
  • फॉर्म को सबमिट करके डाउनलोड करें।
  • इसका प्रिंट निकाल कर रखें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, एक्टिव ईमेल आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आवेदक का स्कैन किया गया सिग्नेचर। अगर आवेदक विकलांग है तो विकलांगता का प्रमाण पत्र।

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक
वेबसाइट
http://indianrailways.gov.in पर विजिट करें!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button