
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

हल्द्वानी!
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे वर्ष भर हिंदी भाषा में लेखन एवं उत्कृष्ट अवदान करने हेतु शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर की प्रवक्ता श्रीमती इन्द्रा तिवारी ‘इन्दु’ को बुलंदी साहित्य संस्था (अन्तर्राष्ट्रीय) के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा देवनागरी सम्मान प्रदान किया गया l बताते चले वर्ष 2022 बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु अनवरत 400 घण्टे का अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन करवाया था, जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप मे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा । श्रीमती तिवारी इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।





