उत्तराखंडसमाचार

मध्य गंगोल क्षेत्र के ग्राम कनाकोट निवासी वर्तमान में हल्द्वानी निवासी ललित भट्ट को मिला देवनागरी सम्मान !

Hills Headline News


हल्द्वानी


बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य मे वर्ष भर हिंदी भाषा में लेखन एवं उत्कृष्ट अवदान करने हेतु क्षेत्र/शहर के
ललित भट्ट पुत्र स्व0 श्री विद्याधर भट्ट ग्राम कनाकोट, लोहाघाट जिला चंपावत। को बुलंदी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एंव संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा देवनागरी सम्मान प्रदान किया गया l बताते चले वर्ष 2021 बुलंदी संस्था ने हिंदी के प्रचार -प्रसार हेतु 207 घण्टे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था l और पिछले वर्ष 2022 में अनवरत 400 घण्टे का अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है जिसमे दुनिया भर के 45 देशों के हिंदी कवियो ने सहभागिता की l जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप मे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा l बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है l जो कि सहित्य जगत में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध संस्थाओ में से है l हाल ही में बुलंदी संस्था ने सितंबर हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत मॉरिशस देश में भी हिंदी के उत्थान हेतु कार्यक्रम आयोजित करवाये साथ ही बुलंदी इस वर्ष मॉरिशस ,नेपाल,भारत सहित अरब देशों के विद्यालय एवं महाविद्यायो में 101 आयोजन की श्रृंखला आयोजित करवा रही है l जिसमें युवाओं को हिंदी के प्रति लगाव हेतु चित्रांक प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता , स्वयं रचित काव्य प्रतिगोगिता आयोजित करवा रही है l


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button