इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में हिंदी विभाग के तत्वाधान में” हिंदी की वर्तमान स्थिति विषय पर विचार गोष्ठी”, “विज्ञापन के क्षेत्र में हिंदी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा कविता- पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रति भाग किया गया l निबंध प्रतियोगिता में हंसी कुंवर( एम0 ए0 हिंदी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम, कविता बिष्ट ,नेहा डंगवाल( बी0ए 0प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय एवं नेहा (एम0 ए 0हिंदी तृतीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
कविता पोस्टर प्रतियोगिता में हंसी कुंवर ने प्रथम , रेशमी ने द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl हिंदी दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा सभी छात्राओं को हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए अपने उद्बोधन में हिंदी के महत्व पर जानकारी दी lहिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर गीता पंत डॉक्टर प्रभा शाह द्वारा हिंदी भाषा के संबंध में विचार प्रस्तुत किए गए lअंत में विभाग प्रभारी डॉक्टर नीता शाह द्वारा वैश्विक स्तर पर हिंदी की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए सभी का धन्यवाद किया गया l इस अवसर पर डॉक्टर ललिता जोशी (अंग्रेजी विभाग) ,अंजू पालीवाल (इतिहास विभाग) तथा छात्राएं उपस्थित रही