

Hills Headline||

मेरठ!
-श्री राम कथा(गौ टीका ) की तैयारियों को लेकर बैठक।
-कम्युनिटी सेंटर पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी गौ कथा।
-अखिल भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक और गौ क्रांति अग्रदूत पूज्य गोपाल मणि महाराज के द्वारा कम्युनिटी सेंटर पांडव नगर में होने वाली श्री राम कथा(गौ टीका ) की तैयारियों को लेकर भारतीय गौ क्रांति मंच मेरठ इकाई के सदस्यों के द्वारा श्रीमती इन्दू जुयाल की अध्यक्षता में रविवार को पाडवनगर में एक विचार गोष्ठी आहूत की गई। जिसमें श्री राम कथा(गौ टीका ) को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्व समाज से सहयोग के लिए अपील की। कथा आयोजक ड़ा आलम सिंह पंवार ने बताया कि कथा का आयोजन 22 सितंबर से 28 सितंबर व समय 2.30 से 5.30 शाम तक रहेगा। कथा का आयोजन कम्युनिटी सेंटर पांडव नगर में किया जायेगा। इस दौरान ड़ा आलम सिंह पंवार, इंदू जुयाल,,विश्वास चन्द्र दौडियाल,आचार्य राकेश बसलियाल,कमले नयन भट्ट, दिवाकर ध्यानी,सुरेश चन्द्र नौडियाल, आदित्या गुसांई,रजना पवार, सुषमा थपलियाल,वन्दना महावीर सिंह रावत, गजेन्द्र कुँवर,ऋषिराज उनियाल, नरेश नेगी, धनञ्जय जुयाल आदि मौजूद रहे।




