Hills Headline||
बागेश्वर :- बागेश्वर उपचुनाव काउंटिंग में 14 राउंड पूरा हो चुका है, बीजेपी की पार्वती दास मात्र 2810 वोट से आगे हैं, बीजेपी की पार्वती दास को 32192 जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 29382 वोट मिले है।
बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने जीत हासिल कर ली है। यानी बागेश्वर की नई विधायक पार्वती दास बन गई हैं। जीत का अंतर हालांकि बहुत ज्यादा नहीं रहा मगर जीत तो जीत होती है। चंदन रामदास के निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा था, जनता ने पार्वती दास को ही जिताकर विधायक बनाया। कांग्रेस के बसंत कुमार शुरुआत के 2 चरणों में आगे थे मगर उसके बाद वो लगातार पिछड़ते चले गए। मुकाबला दिलचस्प रहा लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई। बागेश्वर की जीत के बाद बीजेपी को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया है। बीजेपी इसे धामी के काम पर मुहर बताकर भी प्रचारित कर रही है।
Har har gange
Jai Shree Raaaaam
Fir se ab ki baar Modi sarkar 2024 me 400 ke paar
Jai badri Vishal
Jai baba kedar Nath