

Hills Headline||

संस्था पार्टनर्स इन प्रासपेरिटी के द्वारा कल दिनाँक 4 सितम्बर 2023 को गोबर गैस और ए.डब्लू.डी परियोजना के सम्बन्ध में हितधारक बैठक का आयोजन रामपुर रोड हल्द्वानी में अमरदीप होटल में किया गया। जिसमें जिला नैनीताल तथा ऊधम सिहँ नगर से ग्राम प्रधान, प्रगतिशील किसान, के.वी.आई.सी, जिला किसान मोर्चा के नैनीताल जिलाध्यक्ष संदीप कुकसाल, सोशल मीडिया प्रभारी भैरव खोलिया,अनु. मोर्चा से रविन्द्र बाली तथा अन्य हितधारको ने इस बैठक मे हिस्सा लिया और जाना कि किस तरीके से गोबर गैस और ए.डब्लू.डी परियोजना किसानो के हित मे अच्छी साबित हो सकती है तथा कैसे किसान भाई अपनी जीवनयापन की गुणवत्ता मे सुधार ला सकते है। और कैसे इन परियोजनाओं से पर्यावरण को भी सुरक्षित किया जा सकता है, जो कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है।
परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारो की जीवन की गुणवत्ता मे सुधार लाना, पर्यावरण को दूषित गैसों (जैसे कि मीथेन तथा कार्बन डाई आक्साइड) से बचाना और इन परियोजनाओं के माध्यम से किसानों की आय मे बृद्धि तथा स्वच्छ ऊर्जा तकनीकी के माध्यम से धुआ रहित ईधन – गोबर गैस के इस्तेमाल को घर-घर पहुँचाना है।
हितधारक परामर्श बैठक मे संस्था पार्टनर्स इन प्रासपेरिटी से सीईओ श्री नरेश चौधरी जी, बीडीएम श्री गौरव कौशिक जी तथा संस्था के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।




