Hills Headline||
हल्द्वानी
ड्रगिस्ट एंड कैमिस्ट एसोशिएशन हल्द्वानी में 26 अगस्त को चुनाव होने जा रहे हैं , दावेदार व उनके समर्थकों के द्वारा जोर शोरों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसी क्रम में ड्रगिस्ट एंड कैमिस्ट एसोशिएशन(हल्द्वानी) उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर वोट मांगने के लिये जगह जगह जाकर शहर के कैमिस्ट बंधुओं से मिल रहे हैं आज उन्होंने अपना घोषणपत्र जारी करते हुए कहा कि अधिक अधिक कैमिस्ट बंधुओं को अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की , जारी किये गए घोषणा पत्र में उन्होंने कहा कि वे सदैव संगठन के हित में कार्य करेंगे , वे संगठन की एकता व अखंडता के लिये प्रयासरत रहेंगे , वे सदैव संगठन की तन मन धन से सेवा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि वे सदैव रिटेलर भाइयों की आवाज उठाएंगे
बता दें कि दीपक तिवारी को सामाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है !