Hills Headline||
दिल्ली
बीएड और बीएसटीसी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने बीटीएसटीसी कर रहे उम्मीदवारों के लिए फैसला सुनाया है. बीएड और बीएसटीसी को लेकर विवाद पर अब फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने एनसीपीई और केंद्र सरकार की एसएलपी खारिज करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब केवल BTC डिप्लोमा धारक ही तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में पात्र होंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजस्थान में भी असर पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अब से केवल बीटीसी डिप्लोमा वाले ही लेवल 1 टीचर भर्ती परीक्षा के पात्र होंगे. लेवल 1 यानी क्लास 1 से क्लास 5 तक में बीएड के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में देश भर के बीएड उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगेगा.