HILLS HEADLINE||
आगरा में विवि के खंदारी परिसर निवासी इटावा से बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। सांसद के खिलाफ साकेत मॉल में टोरेंट कंपनी के ऑफिस, मॉल में स्थित ऑफिस में हंगामा और तोड़फोड़ के मामले में सांसद
राम शंकर कठेरिया पर 2011 में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि आरोप है कि 2011 में सांसद राम शंकर कठेरिया ने लोगों के साथ मिलकर साकेत मॉल में टोरंट के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में सांसद राम शंकर कठेरिया सहित अन्य पर मारपीट, धमकी देने के साथ ही अन्य धाराओं में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब उनकी संसद सदस्यता भी जा सकती है।