Hills Headline||
भुवन चंद्र जोशी
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम गौलिमहर के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि ग्राम सभा गौलिमहर में बाहरी लोगों को जमीन देने वालों का विरोध जताया , उन्होंने कहा कि की ग्राम सभा गौलिमहर के समस्त ग्रामीणों ने 30/07/23 को एक बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने ग्राम सभा में रहने वाले निवासियों ने निर्णय लिया कि ग्रामसभा की जमीन उसी व्यक्ति को बेचा जाए जो उस ग्राम सभा का निवासी हो , ताकि बाहरी लोगों को जमीन देने के पाश्चात हमारे जमीन पर कब्ज़ा किया जाता है अवैध निर्माण कर गांव का जो माहौल खराब होता जा रहा है जो भविष्य के लिये चिंता का विषय बन रहा है बाहरी लोगो के आने के कारण गांव में एक असमाजिकता का माहौल बनता जा रहा है जो हमारी सस्कृती है भविष्य में वो भी लुप्त होती जायेगी साथ ही गांव के लोगो का कहना है कि इसका हम विरोध करेगे चाहे इसके लिए रोड मै क्यों ना उतारना पड़े हम बाहरी लोगों को जमीन बेचने पर विरोध करेगे
इस संदर्भ में उन्होनें जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि इस विषय ज्ञापन में लेकर बाहरी व्यक्तियों को जमीन बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ग्रामीणों का कहना है जो भी व्यक्ति द्वारा अपनी पैत्रिक भूमि दी गयी उसकी भी प्रसासन द्वारा जांच की जाये !!