HILLS HEADLINE||
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई-बहन के बीच हुई कहासुनी ने अचानक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया. बहसबाजी से गुस्साए भाई ने सरेआम धारदार हथियार से अपनी सगी बहन की गर्दन काट दी. फिर हाथ में कटा सिर लेकर आरोपी भाई थाने की ओर निकल पड़ा. लगभग एक किमी तक पहुंचते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कटे सिर के साथ दबोच लिया. वहीं घटना के बाद भाई के हाथ में सगी बहन का कटा सिर देखकर गांव के लोग सहम गए हैं. सभी लोग बेहद हैरान हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरी वारदात बाराबंकी फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मिठवारा गांव की है. जहां रियाज नाम के शख्स ने अपनी सगी बहन आशिफा की गर्दन धारदार हथियार से धड़ से अलग कर दी. जानकारी के मुताबिक बहन आशिफा का गांव में ही रहने वाले चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और 23 जून को वह उसके साथ भाग गई थी. हालांकि बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद करके उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था.
रिश्ते को लेकर हुई कहासुनी
जानकारी के मुताबिक गांव वालों ने बताया कि भाई रियाज अपनी बहन आशिफा और चांद बाबू के अवैध संबंधों से नाराज चल रहा था और इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी. आज भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से बहन आशिफा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.
गर्दन लेकर थाने निकल पड़ा
बताया जा रहा है कि भाई रियाज बहन आशिफा की गर्दन लेकर घर से थाने की तरफ निकल पड़ा. तभी गांव वालों ने इसकी जानकारी फतेहपुर थाने की पुलिस को दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पार फूल गए. आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और भाई रियाज को बहन आशिफा के सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि पुलिस ने आशिफा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ता में जुटी हुई है. बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाई रियाज को गिरफ्तार कर लिया है.