खटीमा
मम्मी मुझे छोड़कर कही नही जायेगी तू… जोर से हाथ जकड़ लेता हैं…
मेरी नाक में यह पाइप क्यों लगा दिया..?
मम्मी बता ना मै ठीक हूँगा कि नही..?
पापा भी इतने दिनों से नही मिल रहे है…. अगर मुझे कुछ हो गया तो …. तू कैसे रहेगी मम्मी..?
ये कहते कहते वह बच्चा रोने लगता है….!
असहाय मां के आंसू जो पिछले 10 महीनों से निकलते निकलते सूख गए थे…. आज फिर बहने लगे हैं । उसका मन जोर से चिल्ला चिल्ला कर रोने का हो रहा हैं ।
लेकिन वो भी जानती है किसके सहारे रोऊँ ..? कौन सम्भालेगा…. बेचारी अंदर अंदर धधकती हैं
बता दें कि इस बच्चे के पिताजी 10 महीने पहले… इसे दिखाने ऋषिकेश आये थे और तब से लापता हैं ।
इस 12 वर्ष के बच्चे को ट्यूमर कैंसर हैं जिसका इलाज पिछले 10 महीने से ऋषिकेश में चल रहा हैं । मां के पास आय का कोई साधन नही हैं ...घर पर दो छोटी बेटियां रिशेतदारों की निगरानी में छोड़कर ऋषिकेश रह रही हैं ।
उसके पास अब अपने ऐसे कोई रिश्तेदार नही बचे जिनसे वह हेल्प मांग सके… हम जानते हैं कमजोर व्यक्ति की सहायता कौन कितनी करता है.?
डॉक्टरों का कहना है कि इसके इलाज में जो इंजेक्शन लगने है …कीमोथेरेपी के दौरान वह आयुष्मान में नही मिलते..
जबतक तुम पैसे की व्यवस्था कर लो… हम इसको नली से सपोर्ट देते हैं ।
जो बच्चा कल तक मां को ढांढस बाँधता था… कि मै सही हो जाऊंगा…. तू चिंता मत कर पिताजी भी मिल जाएंगे।
आज वह उसे जकड़ रहा है…. शायद उसे भी महसूस हो चुका है कि मेरी मां का आंचल अब असहाय हो रहा हैं ।
यह बच्चा खटीमा(उधमसिंहनगर) नदन्ना का है।
आप लोग इसकी मां के आंचल को फिर से ताकत दे सकते हो । प्लीज सहायता कीजिये
यह गूगल पे नम्बर इसके चाचा गोबिंद का है।
या फिर आप इस लिंक के माध्यम से भी भेज सकते हैं
9719664380 पेमेंट इस पर कर सकते हैं
या फिर
https://milaap.org/fundraisers/support-harsh-pokharia
इस लिंक के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं
सम्भव हो तो भेजने के बाद उनके इस ही नम्बर में स्क्रीन शॉट भेज दीजिएगा । क्योंकि ध्यान में रहेगा कि कितनी व्यवस्था और करानी है ।
और हाँ Hills Headline न्यूज पोर्टल हमेशा , लाचार , शोषित या फिर असहाय लोगों की आवाज उठाते रहता है . आप भी हमारे पोर्टल से खबर पढ़कर इस बच्चे की मदद करते हैं एक स्क्रीन शॉट हमें भी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक के माध्यम से जुड़कर
https://chat.whatsapp.com/JWcgtuSjWWW2Cz60K2tAY9
पर अवश्य भेजें ताकि हमें भी पता चलेगा कि हमारे कितने विजिटर्स इस मुहीम हमारे साथ आते हैं !।।