HILLS HEADLINE
नैनीताल लालकुआं
हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में प्रवेश करते हुए भारत की 50 सुंदर महिलाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया हैं। आभा की इस कामयाबी पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
हल्दुचौड़ के पेशकापुर निवासी आभा गोस्वामी ने मिसेज इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम किया था, आभा रुद्रपुर में ग्राम विकास विभाग रुद्रपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है
मिसेज़ उत्तराखंड 2022 रह चुकी आभा गोस्वामी ने इस प्रतियोगिता में देश भर की 50 से ज़्यादा महिलाओं के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जिसका निर्णायक शो का आयोजन 13 से 19 जुलाई को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित होटल सिनोमन ग्रैंड में होना है। उक्त शो के जज पैनल में मलाइका अरोड़ा, डीनो मारिये, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ती रहेंगी।