
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline||

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन परीक्षा प्रो. दीवान सिंह रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए हैं। इस नियुक्ति की भनक लगते ही बागेश्वर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव रैखोली में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रो. रावत ने बताया कि वह शीघ्र पदभार ग्रहण करेंगे।
बता दें कि काफलीगैर तहसील के रैखोली गांव निवासी दीवान सिंह रावत दिल्ली विश्वविद्यालय में डीन परीक्षा पद पर नियुक्त हैं। इससे पूर्व वह रसायन विज्ञान विभाग के हेड आफ दी डिपार्टमेंट रहे। प्रो. रावत कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। सत्र 2019-2020 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के अनुभागीय अध्यक्ष रहे प्रो. रावत वर्ष 2007 में सीआरएसआइ युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं!




