भुवन चंद्र जोशी
आज दिनांक 03/07/2023 को श्रीराम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय ‘जैंती, अल्मोड़ा के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संस्कृत विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ और प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। तथा उन्होंने जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला, वैदिन मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रीतेश प्रसाद टम्टा जी ने जीवन को सफलतम् बनाने में गुरु को महत्वपूर्ण बताया, डॉ. भुवन भेलगानी जी ने संस्कृत साहित्य आधारित गुरु महिमा पर प्रकाश डाला, डॉ० केशव दत्त जोशी जी ने महर्षि वेद व्यास के जीवन परिचय एवं व्यास पद्धति से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. योगेश सिंह राणा जी ने गुरु द्वारा मार्गदशन को सर्वोत्कृष्ट बताया, डॉ. अजय गिरि जी ने समाज में गुरु के प्रति सकारात्मक होने के साथ ही सम्मान करने की अपील की, डॉ० राधे श्याम जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को जागरूक करने के लिए महत्त्वपूर्ण बतायो। कुलचन्द्रा आर्या, कंचना, ममता, यशपाल, चन्द्रशेखर आदि के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत श्लोकों द्वारा गुरु महिमा का वर्णन किया, शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
अल्मोड़ा जनपद की कोने कोने खबरों व विज्ञापनों को हमारे पोर्टल में प्रसारित करवाने हेतू हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर भेजें!
+91 84495 73757