Hills Headline||
देहरादून
उत्तराखंड रोडवेज की चलती बस में शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष ने देहरादून के एसएसपी और उत्तराखंड रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक से बात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और उत्तराखंड रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता को सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। कंडवाल ने कहा कि देहरादून की टनल के पास रोडवेज बस में महिला शिक्षिका से छेड़खानी मामला बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है।
बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना कंडवाल ने एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर और उत्तराखंड रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता से मामलों में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। बता दें इससे पहले भी ऋषिकेश में रोडवेज बस से से इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जिसमें महिला के साथ परिचालक द्वारा छेड़खानी की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
ये है पूरा मामला
बता दें बीते दिनों पहले रोडवेज बस में शिक्षिका के साथ तीन अज्ञात युवकों ने कंडक्टर से बस की लाइट बंद करवाकर नशीला पर्दाथ सुंघाया था। नशीला पर्दाथ सुंघाने के बाद शिक्षिका बेहोश हो गई थी। डाट काली मंदिर के पास टनल आने पर युवकों ने शिक्षिका के साथ छेड़खानी की थी। शिक्षिका की तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है