उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक शातिर बदमाश की पुलिस एनकाउंटर में ढेर होने की खबर सामने आ रही है . शातिर बदमाश का नाम गुफरान बताया जा रहा है जिस पर प्रतापगढ़-सुल्तानपुर में हत्या, लूट, डकैती समेत 13 से ज्यादा केस दर्ज थे. पुलिस ने गुफरान पर 125000 का इनाम भी घोषित किया था.
बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों के बीच कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान एक बदमाश गुफरान को गोली लगी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद (प्रतापगढ़) के तौर पर हुई. गुफरान पर 13 से ज्यादा केस दर्ज थे.
प्रतापगढ़ में बीते 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था. इसमें गुफरान की भी पहचान हुई थी. इसके बाद से पुलिस की कई टीमें गुफरान की तलाश में जुटी थीं. गुफरान पर एडीजी जोन प्रयागराज ने 1 लाख और सुल्तानपुर में 25000 का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस को गुफरान के कौशांबी में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया. गुफरान के पास से पुलिस ने कार्बाइन भी बरामद की है.