Hills Headline||
भीमताल(नैनीताल)
भीमताल के एक होटल में ठहरे दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले तबीयत खराब होने पर पर्यटक की पत्नी ने होटल कर्मचारियों की मदद से उसे सीएचसी भीमताल में भर्ती कराया लेकिन वहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में इलाज के दौरान पर्यटक की मौत हो गई।
न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली के गोरख पार्क नियर नवदुर्गा मंदिर निवासी रोहित कंसल उम्र 40 वर्ष पुत्र अनिल कुमार अपनी पत्नी बबली कंसल और दो बच्चों के साथ भीमताल घूमने आए थे। जहां वह एक होटल में ठहरे हुए थे। पत्नी का कहना है कि उसके पति रात 12 बजे टीवी देख रहे थे। तभी घबराहट होने पर वह बरामदे में चले गए। लेकिन काफी देर तक कमरे में नहीं लौटें। ऐसे में जब वह देखने गई तो वह बरामदे में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी में चिकित्कसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।