

भुवन जोशी

Hills Headline||
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा जनपद से दुःखद खबर सामने आ रही है यहाँ लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम धूरासंग्रोली में पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाना पड़ा महंगा थाना लमगड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर पत्थरों और नुकिले हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के पश्चयात पुलिस मौके पे पहुंची ग्राम धूरासंग्रोली, चायखान निवासी प्रकाश राम अपनी पत्नी और माता के साथ घर में मारपीट कर रहा था। परिवार के साथ मारपीट करने पर पड़ोसी बुजुर्ग माधवी देवी और उसका बेटा व बहु बीच-बचाव के लिए पहुंचा। पड़ोसियों के दखल प्रकाश भड़क गया। उसने अपने पड़ोसी भुवन, उसकी पत्नी और माता माधवी देवी (74) के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान प्रकाश राम ने माधवी देवी के सिर पर दराती से हमला कर दिया। जिसके तुरंत बाद ही माधवी देवी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रकाश राम के खिलाफ धारा 323, 506,302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोरनौला चौकी प्रभारी एसआई संजय जोशी ने बताया कि आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है और दरातियां बरामद की गईं हैं।

अल्मोड़ा जनपद की खबरें हमें +91 8449573757 पर भेजें !




