कैप्टन सोबन सिंह भड़ की रिपोर्ट!
हल्द्वानी
भगवान पुर तल्ला से लेकर गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल तक पानी की आपूर्ति करने वाले भगवानपुर तल्ला स्थित नलकूप नंबर 78 पिछले 4 दिन से खराब चल रहा हैं। इस भीषण गर्मी में जहां पारा 42° को पार कर रहा है और मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिन तक गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं। जहां एक ओर स्थानीय लोग गर्मी से बेहाल है वहीं दूसरी तरफ नलकूप खराब होने से पानी के लिए त्राहिमान हैं। स्थानीय पार्षद गोविंद बड़ती ने जलसंस्थान के अधिकारियों से पानी के टैंकर से लोगों को जलापूर्ति के लिए संपर्क किया। अधिकारियों ने जलापूर्ति हेतु दो पानी के टैंकर की व्यवस्था कर दी। दो टैंकर में से एक तो ठीक पानी दे रहा है लेकिन दूसरा इतना लापरवाह है कि उसके टैंकर का जल निकासी वाला नल इतना ढीला है कि जल स्रोत से निकलते ही पानी रोड में फैलने लगता है और गंतव्य तक पहुंचते पहुंचते बिना किसी को पानी दिए उसका टैंकर खाली हो जाता है। जब पार्षद बड़ती ने इस ड्राइवर से पूछा कि पानी कहां है तो उसका जवाब था कि पानी खतम हो गया है। जहां एक ओर लोग पानी के लिए त्राहिमान हैं वहीं जलसंस्थान की या घोर लापरवाही निंदनीय है। पार्षद ने कहा कि अधिकारियों से बात करने के बाद यदि यही हाल रहा तो अक्रोशित जनता विभाग का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेगी और इसकी पूरी जवाबदारी विभाग की होगी।