

जैंती :- सुर्खाल भटुनिया में बाग के आतंक से भयभीत हुए ग्रामीण
Hills Headline!!
जैंती ,अल्मोड़ा!!
भुवन चंद्र जोशी
अल्मोड़ा जिला के तहसील जैंती के सुर्खाल भटुनिया में घर के आँगन में खुटी से बधे बैल को बनाया अपना निवाला सुर्खाल निवासी शोभन सिंह पुत्र धरम सिंह भटुनिया सुर्खाल ने आज सुबह उठकर मवेसियों को खोल गौशाले के बाहर बधाकर अपने निजी कार्य में लगे हुए थे उसके तुरंत पश्चात 7 बजे के करीब वो दाना चारा देने बाहर निकले वहां देखा की बाग द्वारा उनके बैल को मारा गया था. खबर सुनकर पड़ोसी ग्रामीण एकत्रित हुए वही सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गोपाल मेहरा द्वारा वन विभाग को सूचना दी गयी जिसे वन विभाग के कर्मचारी द्वारा मौके पे पहुंचकर जांच कर सरकार द्वारा मदद कराये जाने की भी बात की ,वही गोपाल मेहरा का कहना है की पहाड़ मे जानवरों की बढ़ती हुई जनसंख्या वृद्धि से भयभीत लोगों के बीच अपना डर बना रहा है . साथ ही पलायन का भी कारण बना हुआ है मेहरा ने बताया की जंगली जानवर घर के आस पास के खेत बगीचों को भी सुवर व बंदरो द्वारा बर्बाद किया जा रहा है ! सरकार से आग्रह कर इस विषय पर विवेचना करने की बात भी कही, जिससे लोग अपनी खेती बड़ी पूर्व की भाति करे और पलायन दर भी कम होगी

यहां भी देखें!!




