विराट बजरंग दल ने टैक्सी स्टैंड के बाहर के मीट दुकानें बंद करवाने के लिये जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा !
बागेश्वर
विराट बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन चंदोला के निर्देशानुसार निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार
बागेश्वर जिले के अध्यक्ष अजयबीर सिंह के नेतृत्व में
विराट बजरंग दल जिला बागेश्वर कार्यकारणी के द्वारा जिला अधिकारी बागेश्वर को दिनाक 26/11/22 शनिवार को एक ज्ञापन दिया गया जिसमे विराट बजरंग दल की टीम द्वारा कहा गया . बागेश्वर कांडा टैक्सी स्टैंड के बाहर जो मीट मार्केट है उसको बंद करवाने के लिये विराट बजरंग दल की टीम द्वारा लगातार ज्ञापन दिए जा चुके है ! विराट बजरंग दल बागेश्वर कार्यकारणी का कहना है कि इस संदर्भ में जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं ! उनका कहना है कि अब प्रसासन की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नही हुई विराट बजरंग दल ल कहना है कि कांडा टैक्सी स्टैंड जैसी जगह मैं मीट मार्केट का होना बिल्कुल भी उचित नहीं है ।मीट मार्केट का सारा रिसाव हमारी पवित्र मां सरयू नदी मैं होता है जो की बहुत निंदनीय है ! हमारी मांग है कांडा टैक्सी स्टैंड से मीट मार्केट को हटाया जाय। जिसके लिए हमे धरना देने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा है। दिनाँक 30 नवंबर 2022 बुधवार के दिन सुबह 10 बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा जिला अध्यक्ष अजयबीर सिंह सहित प्रदेश मंत्री प्रकाश जोशी जी , प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सिंह , जिला संगठन मंत्री नंदन पिमोली , जिला मंत्री नवीन खोलिया , जिला सचिव सूरज सुनरी आदि लोग ज्ञापन देते वक्त सम्मलित हुए !