देहरादून
गत वर्ष अक्टूबर-नवम्बर माह में भक्तगणों की भारी भीड़,मीडिया की बेहतरीन कवरेज व जन जन के सहयोग से हरिपुर-नवादा में 12 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला मंचन से उत्साहित श्रीराम गढ सभा,माजरी माफी द्वारा आज मंगलवार 6जून 2023 से देवभूमि उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के हरिद्वार रोड स्थित माजरी माफी मोहकमपुर (आरओबी)रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे( पुलिस चौकी जोगीवाला,थाना नेहरू कालोनी)एक बार फिर से वर्तमान व भावी पीढ़ियों को मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का आयोजित कर श्रीराम के चरित्र से रूबरू कराने के छोटे प्रयास के निमित्त श्रीरामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
रामलीला का मंचन आज शाम 9 बजे से शुरू किया जा रहा है। रामलीला का मंचन 11-12 दिनों तक लगातार होगा।
रामलीला का आयोजन हरिद्वार रोड स्थित मोहकमपुर के सेंटर प्लेस में होने के कारण बड़ी भारी संख्या में भक्तगणों के पहुंचने की आशा की जाती है।
मीडिया प्रभारी एडवोकेट एन के गुसाईं ने श्रीराम गढ सभा के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह गुसाईं के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।
इस अवसर पर आपका स्वागत व अभिनंदन है तथा आपकी सपरिवार उपस्थिति प्रार्थनीय है।