
https://youtube.com/@hillsheadline9979

कैप्टन सोबन सिंह भड़

Hills Headline||
(हल्द्वानी) नशे में धुत युवक की कार दुर्घटना ग्रस्त हुई,राह चलते दंपति और स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर!
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ कमलवागंजा के भगवानपुर तल्ला हरिप्रिया विहार फेज II के पास एक कार बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हुई . जिससे चार लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि कार चालक शराब नशे में धुत था . इस हादसे में कार ने राह चलते दंपति और स्कूटर सवार युवती को मारी टक्कर। जिससे स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल गई . करीब चार लोगों को अस्पताल ले गए। मौके पर मुखानी पुलिस पहुँची व ड्राइवर को पकड़कर ले गई।

देखें वीडियो




