हल्द्वानी
प्राचीन दुर्गा मां के मंदिर में एक दिवसीय अखंड रामायण का आयोजन किया गया।
आज हिम्मतपुर तल्ला स्थित प्राचीन (50 वर्ष से अधिक पुराना) मां दुर्गा मंदिर में हिम्मतपुर तल्ला और हिम्मतपुर मल्ला के निवासियों ने सामूहिक रूप से एक दिवसीय अखंड रामायण, हवन और लंगर का शानदार आयोजन किया। अखंड रामायण का आयोजन कल दिनांक 26 मई को प्रातः से आरंभ होकर आज प्रातः समापन के उपरांत हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात भक्तों ने बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में आकर मां का आशीर्वाद लिया और लंगर के रूप में प्रसाद ग्रहण। इस अवसर पर हल्द्वानी/काठगोदाम के प्रथम नागरिक डा. जोगिंदरपाल रौतेला जी ने भी मां के मंदिर में हाजिरी लगाई और मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आनंद दुर्गापाल, पार्षद गोविंद बड़ती, हरीश बिष्ट, कैप्टन सोबन सिंह भड़, धर्मेंद्र शर्मा, विजय नेगी, निशांत वर्मा, नीरज दुर्गापाल, यश पनेरू, पार्षद प्रमोद पंत, महेश शर्मा, नीरज दुर्गापाल, विमल तोलिया, नवीन भट्ट के अलावा हिम्मतपुर तल्ला, मल्ला के अलावा आस पड़ोस के बड़ी संख्या में भक्तगण सामिल थे।