Hills Headline||
(हल्द्वानी) पति-पत्नी के झगड़े की खबरें आये दिन आती रहती है। कभी पत्नी पुलिस के पास पहुंचती है, तो कभी पति। इस बार मामला थोड़ी हटकर आया है जो हल्द्वानी का है बताया जा रहा है कि यहाँ एक पति पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी पत्नी मेरी कमाई दो युवकों पर लुटा रही है। जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई। युवक यही नहीं रूका बोला साहब वह पिछले दो सालों युवकों के खाते में रूपये डाल रही है। साथ ही कई-कई दिन तक घर से गायब रहती थी। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह उल्टा उसी से अभद्रता करने लगी।
मुखानी थाने पहुंचे केसर कालोनी लोहरियासाल तल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी करीब दो साल से शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह के बैंक खाते में रूपये डाल रही है। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह अभद्रता करने लगी। युवक का आरोप है उसकी पत्नी दो युवकों के साथ लगातार घर से गायब रहती है। जब उसने शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह से बात की तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने दोनों युवकों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।