कैप्टन सोबन सिंह भड़
Hills Headline News(हल्द्वानी)
आज दिनांक 16 मई 2023 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने साथी दिवंगत कैप्टन पनी राम जिनका देहांत गत 15 मई को उनके आवास वार्ड नंबर 35 दमुआंढूंगा मल्ला में हो गया था को किया याद किया और दी श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस दुख की घड़ी में परिवारीजनो को सांत्वना दी और मुसीबत में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन के प्रांत संगठन मंत्री पूर्व सैनिक भुवन भगत, अध्यक्ष जिला नैनीताल सुबेदार मेजर गोविंद बड़ती, प्रकाश जोशी, गोविंद रावत, दान सिंह, अर्जुन सिंह भंडारी, गणेश सिंह आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।