कैप्टन सोबन सिंह भड़ , ब्यूरो चीफ हल्द्वानी
हल्द्वानी
आज दिनांक 14 मई 2023 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला नैनीताल की एक बैठक का आयोजन सु.मे. गोविंद बड़ती की अध्यक्षता में संगठन के प्रांत मंत्री (संगठन) पूर्व सैनिक भुवन भगत के आवास पर किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री जे.पी. शर्मा थे। बैठक के दौरान श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिकों की ओ.आर.ओ.पी. (OROP) से संबंधित विसंगतियां पहले ही सरकार के सम्मुख रखी जा चुकी हैं साथ ही मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिया कि पुनः इस विषय को सरकार के सम्मुख रखा जायेगा। दूसरा हल्द्वानी में काफी लंबे समय से लंबित सी.एस.डी. (CSD) कैंटीन का मुद्दा भी आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड के सम्मुख रखा और इस बाबत एक प्रार्थना पत्र उनको (आर्मी कमांडर) सौंपा जिसकी एक कॉपी आ चुकी है। साथ ही श्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि समय समय पर पूर्व सैनिकों की समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री पूर्व सैनिक भुवन भगत, प्रांत उपाध्यक्ष कैप्टन पुष्कर सिंह बोरा, अध्यक्ष गोविंद बड़ती, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, दया किशन जोशी, महामंत्री प्रकाश जोशी, सुबेदार दान सिंह, गणेश सिंह, भूपाल खेतवाल, अर्जुन भंडारी, कैप्टन खुशाल मेहरा, सुबेदार नरेश दुर्गापाल, जगदीश धानिक, दीवान सिंह राठौर के अलावा बड़ी संख्या में पूर्व सेनानी बैठक में मौजूद थे।