भुवन चंन्द्र जोशी
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
कहते हैं ना प्रतिभा गरीबी व अमीरी नहीं देखती। प्रतिभा तो कुदरत की बख्शीश है और उसी अनुरूप व्यक्ति उसी दिशा में कदम रखता है और मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम रोशन कर जाता है, भले क्षेत्र कोई भी हो। ऐसा ही प्रतिभा लेकर अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक मसानखाल् शहरफाटक के सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले राकेश जोशी इन दिनों उत्तराखंड संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं । सुरीली आवाज में कुमाऊंनी में गायन के माध्यम से नवोदित कलाकार के रूप में उभर रहे हैं कुमाउनी गानों मे राकेश जोशी की रुचि बचपन से हि बहुत ज्यादा रही है साथ हि उनका जीवन भी गायन परिवार से जुड़ा हुआ था पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण देर में शुरुआत करने का मौका मिला पिताजी कुमाउनी गाने गाया करते थे पिताजी के देहांत के बाद उनके सपने साकार करने के लिए राकेश जोशी ने ये कदम उठाया और उनकी ही गाए हुए गीत से 2018 में शुरुआत की उसके बाद 2022 में उनको हिट दे साली गीत से पहचान मिली इस गीत में उनके साथ
उत्तराखंड की लोकगायिका खुशी जोशी कि सह्भगिता रही और उनका भरपूर सहयोग किया . लोक गायक राकेश जोशी ने बताया कि गायिकी में पहचान दिलाने हेतु उत्तराखंड के लोकगायक गोविंद दिगारी व लोकगायिका खुशी दिगारी का बहुत बहुत बड़ा योगदान है . लोकगायक राकेश जोशी व खुशी जोशी के द्वारा गाया गया गाना “हिट दे साली” आया है जो कुमाउनी भाषा में है , यह गाना अब तक यूट्यूब 5.3मिलियन लोग देख चुके हैं .इस गाने में ,गीतकार राकेश जोशी गायक राकेश जोशी व खुशी जोशी ,संगीत गोविंद दिगारी ने दिया है रिकॉर्डिंग वैदेही रिकार्डिंग स्टूडियो के द्वारा हुई है !
अगर आपके आसपास भी हैं ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार , हमें हमारे व्हाट्सएप नम्बर 7500773780 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जरूर बतायें हम उनके प्रतिभा को भी अपने न्यूज पोर्टल के माध्यम से प्रसारित करेंगे!!
लोकगायिका खुशी जोशी व राकेश जोशी का इस गाने को आप भी देखें!