

ग्रेटर नोएडा(उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है . न्यूज सूत्रों के अनुसार पता चला कि
पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर फरार आरोपी को ग्रेटर नोएडा की कासना थाने की पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर में धर दबोचा है. कासना पुलिस पर पुलिस ने जब आरोपी को घेरने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाब फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही आरोपी जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान टीपू सुल्तान निवासी कासना के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक कासना थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे अगवा किया और सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई थी. उसके चींखने चिल्लाने पर पहुंचे राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाया.




