

भुवन जोशी

अल्मोड़ा(जैंती भनोली)
जैंती भनोली गुणादित्या को जोड़ने वाले मार्ग के हाल बेहाल हैं। 30-35 किलो मीटर लंबे इस मार्ग में एक-एक फुट गहरे और एक मीटर तक चौड़े गड्ढे हैं। डामर उखड़ने से सड़क पूरी तरह ही गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इस सड़क पर चोटिल हो चुके हैं। सड़क खराब होने से पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।.
क्षेत्र के लोगों का कहना है इस विषय पर सरकार को और क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि को ध्यान देने की जरूरत है
सड़कों की हालत खराब होने की वजह से वाहन चालकों का सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। लोग इन सड़कों पर जान हथेली पर लेकर वाहन चला रहे हैं, इस ओर ना लोक निर्माण विभाग कोई ध्यान दे रहा है। गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। खराब सड़कों की स्थिति एक दो इलाकों की नहीं है, बल्कि क्षेत्र के अधिकतर इलाकों की सड़कें खराब पड़ी हैं




