फौजी देश वतन की रक्षा के लिये अपने परिवार को छोड़कर , देश के सीमाओं में तैनात रहता है .
इस गाने के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि फौजी देश के बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहा है और अपनी पत्नी को बता रहा है कि की मैं फौजी बॉर्डर में तैनात हूँ जब त्यौहार व कौतिक होंगे तो आऊँगा घर , उसके बाद फौजी की पत्नी बोलती है हमें आपकी चिंता लगे रहती है. इस गाने में इसे आगे भी बताया गया है जो कि देश के फौजी भाई व उनके परिवार को समर्पित करता है.
यह गाना बीते कल 5/05/2023 को को शाम ठीक सात बजे झुमाधूरी प्रोडक्शन चैनल से रिलीज़ हुआ है , इस गाने का नाम है “मैं फौजी ड्यूटी बॉर्डर”
इस गाने को लोकगायक फौजी लक्ष्मण और लोकगायिका प्रतीक्षा ने गाया है .
यह गाना कुमाऊंगी भाषा में गाया गया है . इस गाने के गीतकार “मन्नू पहाड़िया”
इस गाने को संगीत विशाल शर्मा ने दिया है . इस गाने में संकलन विक्की मिरोला का है . इस गाने के लिये विशेष सहयोग मनोज आर्या और हरु जोशी का है
हमें यह गाना बहुत पंसद आया
आप भी जरूर सुने !
कृपया खबर को शेयर जरूर करें!
यहाँ देखें इस गाने को …..