हल्द्वानी
भाजपा कार्यकर्ता व समरथ गार्डन बैंक्वेट हॉल के स्वामी परमजीत सिंह पम्मा जी ने बेहद ही गरीब कन्या का विवाह अपने खुद के खर्चे पर अपने ही बैंक्वेट हॉल में धूम धाम से विवाह करवाया। ना केवल गरीब कन्या का विवाह कराया बल्कि बहुत ही लजीज खाने की व्यवस्था भी कारवाई गयी . यहाँ खुद Hills Headline के ब्यूरो चीफ कैप्टेन सोबन सिंह भड़ भी इस विवाह के गवाह रहे ! उन्होंने मौके जाकर खुद इनके द्वारा की गई खाने की व्यवस्था को देखा और भोजन भी किया । आज के दौर में जहां लोग अपनों को भूलते जा रहे हैं वहीं श्री पम्मा द्वारा इस नेक कार्य को अंजाम दिया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। परमजीत पम्मा सामाजिक कार्य और लोगों के हित के लिए हमेशा आगे रहते हैं।