

देहरादून

सड़क में गड्ढें हैं या गड्ढों में सड़क,लोगों को घर से बाहर निकलना हुआ दूभर
संबंधित विभागों के त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर जिलाधिकारी से करेंगे सख्त एक्शन की मांग
-‐—————————————————–
भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि
रायपुर विधानसभान्तर्गत वार्ड 67 मोहकमपुर माजरी माफी के राजेश्वरीपुरम कालोनी में सीवर व पानी के काम के लिए पिछले 3-4 महीनों से खोदे गये गढ्ढों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
गुसाईं ने बताया कि इन बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरने व सड़क पर मलवा होने के कारण कई बार दुर्घटना होते होते बची है।लोगों का घरों ने निकलकर अपने कार्य के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर इतने गढ्ढे हो रखे हैं कि पता ही नहीं चलता कि सड़क में गढ्ढे हैं या फिर गढ्ढों में सड़क।
विभागों की इस प्रकार की लापरवाही के कारण लोग क्षुब्ध व आक्रोशित हैं।
एडवोकेट गुसाईं ने कहा कि यदि संबधित विभाग ने शीघ्र इन गड्ढों को भरकर सीवर व पेयजल का काम प्रारम्भ नहीं किया तो दून जिलाधिकारी से इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जायेगी।




