नैनीताल
उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है .बताया जा रहा है कि यहाँ एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना चौकी पुलिस को आज आज सुबह लगभग 7:00 बजे गरमपानी के पास एक कार संख्या यूके 04 एम 1313 नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक के शव को बरामद किया।
बताया जा रहा है कि कार चालक के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ, जिसमें कार चालक की शिनाख्त अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ला के रहने वाले कमल कुमार वर्मा पुत्र बीएल वर्मा के रूप में हुई। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।