उत्तराखंडसमाचार

बधाई दीजिये ! उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी को मिला कुमाऊं रत्न 2022 सम्मान !

रानीखेत


सुर सम्राट स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी भले इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनके द्वारा गाये गए गीत उन्हें सदैव अमर कर गए हैं . लेकिन आज उनके पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी भी अपनी सुंदर आवाज से उत्तराखंड के श्रोताओं के बीच में एक से एक गाने लेकर आ रहे हैं वैसे तो रमेश बाबू गोस्वामी के एक से एक गाने उत्तराखंड संगीत की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं लेकिन लगभग 4 साल पहले एक गाना आया था गोपुली तब से उत्तराखंड का बच्चे बच्चे के जुबान पर आ गया है रमेश बाबू गोस्वामी का नाम इस गाने यूट्यूब पर 15 मिलियन व्यूज मिले है!
फिलहाल ताजा खबर यह है कि
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनके पिता उत्तराखंड सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी ने अपने गीतों से देवभूमि को एक नई पहचान दिलाई थी। आज भी उनके गीतों के लोग दीवानें है। अब उनके सुपुत्र सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी को कुमाऊं रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद उनके चाहने वालों और परिवार में खुशी का माहौल है।
Business innovation and Experience Award तक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी को कुमाऊं रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। बता दें कि रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता की संगीत विरासत संभालते हुए कई सुपरहिट गीत गा चुके है। उनके गोपुलि गीत ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय प्रवासियों को जमकर थिरकाया। आज भी शादी-विवाह में उनके गीतों का कब्जा है।


Business innovation and Experience Award तक द्वारा कुमाऊं रत्न 2022 का सम्मान दिये जाने पर लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सावधान इंडिया जैसे सीरियलों में काम कर चुके माहिर खान, हेम भट्ट, हीरा स्वीट, गिरीश सत्यावाली, मनोज लखोटिया समेत पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद अदा किया। रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि जल्द ही उनके कई गीत रिलीज होने जा रहे है। उम्मीद है उनके चाहने वालों को यह गीत बेहद पसंद आयेंगे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button