उत्तराखंडसमाचार

JOB:- युवाओं के लिये खुशखबरी, यहाँ लगने वाला है रोजगार भर्ती शिविर ,वेतन है 12 से 22000 , योग्यता 10वीं से स्नातक तक !

गोकुल सिंह बिष्ट


उधम सिंह नगर

नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को खुशखबरी . दरसअल जिला सेवायोजन कार्यालय, ऊधमसिंहनगर के द्वारा जनपद के बेरोजगार पुरूष अभ्यर्थियों को एस०आई०एस० (सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलीजेंस सर्विस) इंडिया लिमिटेड कम्पनी में सुरक्षा जवान / सुपरवाईजर / अधिकारियों के पद पर रोजगार प्रदान करने हेतु उनके प्लेसमेंट अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास ( सुरक्षा जवान), 12 वीं (सुरक्षा सुपरवाईजर) एवं स्नातक व एन०सी०सी० “सी” सर्टिफिकेट (सुरक्षा अधिकारी), आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तथा न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी0 होनी चाहिए पदों की संख्या 480 है भर्ती शिविर में केवल चयनित अभ्यर्थियों से कम्पनी द्वारा Prospectus fee 350 रू0 लिया जायेगा जिसकी अनिवार्यता नहीं है . केवल इच्छुक अभ्यर्थी उक्त शुल्क दे सकते है तथा प्रशिक्षण स्थल लखनऊ पर अपनी उपस्थिति देने के उपरान्त एक माह के आवासीय प्रशिक्षण हेतु कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण शुल्क रु० 12500 लिया जायेगा जिसमें उन्हें कैन्टीन, यूनिफॉर्म, बॉडिंग एवं लॉजिंग आदि सुविधा अनुमन्य होगी प्रशिक्षण उपरान्त अभ्यर्थियों को सुरक्षा जवान हेतु रू० 12000 से 18000 एवं सुरक्षा सुपरवाईजर / अधिकारी हेतु रू0 15000 से 22000 प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा तथा नौकरी के दौरान पी०एफ०, बोनस, मेडिकल सुविधा एवं नियमित नियुक्ति 65 वर्ष के लिए दी जायेगी। इस हेतु उल्लेखित शैक्षिक योग्यता के इच्छुक केवल पुरुष अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों व छायाप्रतियों एवं दो फोटो के साथ स्वयं के व्यय पर निम्न भर्ती शिविरों में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। ये सभी भर्तियां सुबह 10.30 से शुरू होंगी !
जाने कहाँ कहाँ होगी भर्ती!
यह भर्ती अभियान दिनाँक 1/05/2023-09-05-2023 तक चलेगा , जिनका समय प्रातः 10.30 से 3.00 बजे तक होगा , दिनाँक 01/05 /2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय खटीमा ,दिनाँक 02/05 /2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सितारगंज,दिनाँक 03/05 /2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय गदरपुर,दिनाँक 04/05 /2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बाजपुर, दिनाँक 06/05 /2023 को नगर सेवायोजन कार्यालय काशीपुर , दिनाँक 08/05 /2023 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ,दिनाँक 9/05 /2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय उधम सिंह नगर में होगी !
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 9450132213 संपर्क भी कर सकते हैं!


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button